सभी खबरें

Breaking News क्या हुआ जब ओवैसी के मंच मंच पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

क्या हुआ जब ओवैसी के मंच मंच पर लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे
कर्नाटक के बेगलुरू में एआईएमआईएम के अध्यक्ष असुद्दीन औवेसी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में एक रैली को संबोधित कर रहे थे,  अचानक एक लड़की मंच पर पहुंची और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगी। इस दौरान ओवैसी भी मंच पर मौजूद थे। आनन फानन में प्रदर्शनकारी लड़की से माइक छीन लिया गया। और पुलिस को सूचना दे दी गई।
पुलिस ने लड़की पहचान अमूल्य के रूप में की है।
ओवैसी ने झाडा पल्ला
सांसद और पार्टी मुखिया औवैसी ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि उस लड़की से उनका कोई लेना देना नही है साथ ही कहा कि हिंदुस्तान जिंदाबाद है और जिदाबाद रहेगा की बात उन्होनें कही। और लडकी के बयान की निंदा की। 

इससे पहले एआईएमआईएम के प्रवक्ता और पूर्व विधायक वारिस पठान ने विवादित बयान दिया था ।गुलबर्गा में  नेता वारिस पठान ने कहा कि हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है आजादी मांगने से नहीं मिलती है तो उसको छीन लेंगेण्

वारिस पठान ने कहा हमको कहा जा रहा है कि हमने अपनी मां और बहनों को आगे भेज दिया है हम कहते हैं कि अभी सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं तो आपके पसीने छूट गए अगर हम सब मिलकर आ गए तो सोच लो क्या होगा। हम 15 करोड़ 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं यह बात याद रख लेना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button