राहुल गांधी और कमलनाथ को लेकर ये क्या बोल गए शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री….
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस केे प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा हैं।
कांग्रेस के उपवास को लेकर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस को उपवास नहीं पश्चाताप करना चाहिए। कांग्रेस राज में किसानों की कर्ज माफी नहीं हुई और आज कांग्रेस किसानों के समर्थन के बाद कर रही हैं।
कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया है और किसान इसे अच्छी तरह से समझ रहे हैं।
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि उनकी काबिलियत यह है कि वह सोनिया गांधी के बेटे हैं। सोनिया गांधी की काबिलियत यह है कि वह राजीव गांधी की पत्नी है और राजीव गांधी की काबिलियत है कि वह इंदिरा जी के बेटे थे। इंदिरा जी की काबिलियत यह थी कि वह नेहरू जी की बेटी थी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब दिल्ली में परिवारवाद चलेगा तो प्रदेश इसका हिस्सा होगा ही।
वहीं, मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के चुनाव पर टिप्पणी करते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नेता पुत्र होना अच्छी बात है लेकिन किसी भी दल में पैराशूट लैंडिंग की व्यवस्था नहीं होनी चाहिए। जबकि कांग्रेस का इतिहास यही रहा हैं।