दिग्विजय के ट्वीट पर यह क्या बोल गए सिंधिया

दिग्विजय के ट्वीट पर यह क्या बोल गए सिंधिया
ग्वालियर चंबल के महाराज और कांग्रेस महासचिव एवं गुना-शिवपुरी से पूर्व सांसद रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे अपने घर
कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय दौरे पर आज ग्वालियर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर उनके प्रसंक एवं कांग्रेसी नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए 'राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि राजनीती अब समाप्त हो चुकी है। देश में अमन चैन और आपसी सद्भाव कायम है। इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रगति और विकास के मुद्दे पर काम होगा'। सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। इसके बाद जब उनसे दिग्विजय सिंह के टोटके पर मीडिया ने सवाल पूछा तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उससे किनारा करते हुए कहा कि मैं किसी बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देता।
वहीं, पीडीपी चीज के सवाल पर भी सिंधिया ने कहा कि 'मैं जन सेवा और सेवा भाव के लिए काम करता हूं, किसी पद के लिए कभी काम नहीं करता'।
बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार को लेकर असमंजस पर सिंधिया ने कहा कि मैं इसमें कोई दो राय नहीं कि जनमत भाजपा और शिवसेना गठबंधन को मिला है और अभी बड़ी विचित्र स्थिति बनी है। गौरतलब है कि सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हैं। वह कांग्रेस द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह सहित अन्य कार्यक्रमो में शामिल होकर रात को ही वापस दिल्ली लौट जाएंगे।