सभी खबरें
पश्चिम बंगाल बनाएगा कोरोनावायरस से लड़ने का हथियार, Hydroxychloroquine के उत्पादन के लिए ममता सरकार की मंजूरी,
पश्चिम बंगाल / गरिमा श्रीवास्तव:- ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन बनाने की मंजूरी दे दी है. अब पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से लड़ने का हथियार तैयार होगा.
पश्चिम बंगाल सरकार के औषधि नियंत्रण निदेशालय ने शुक्रवार को बंगाल केमिकल एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड (BCPL) को जरूरी लाइसेंस दे दिया है. अब यह कंपनी हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन टेबलेट की 200 और 400 एमजी का निर्माण करेगी.
बीसीपीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर पीएम चंद्रा ने कहा कि जिस आधार पर हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन का कच्चा माल उपलब्ध होगा उसी आधार पर हम मलेरिया की दवा का उत्पादन करने में सक्षम रहेंगे.