वेलकम मोदी: गिफ्ट लेकर पहुंचे स्कूली बच्चे, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

भोपाल। आज मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है। साथ ही स्कूली बच्चे भी मोदी के लिए गिफ्ट लेकर पहुंचें हैं। एक स्टूडेंट्स ने पीएम मोदी की देश की एकता और अनेकता का संदेश देती हुई पेंटिंग बनाई है। भोपाल में पीएम के दौरे के बीच रिमझिम बारिश हो रही है। रानी कमलापति स्टेशन और मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम होना है। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही शहर में रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश के चलते ही शहडोल का दौरा स्थगित हुआ था। भोपाल में रोड शो को भी कैंसिल किया गया था।
मौसम खराब होने की स्थिति में पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से नहीं बल्कि सड़क मार्ग से कारकेड के जरिए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। आंधी-बारिश से पेड़, होर्डिंग आदि गिरने से रास्ता बंद होने की स्थिति में कारकेड को गुजारने के लिए वैकल्पिक रास्ते भी तय किए गए हैं। 14 एंबुलेंस तैनात की गई है। एम्स और हमीदिया अस्पताल समेत शहर के 7 अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। रूट के हर चौराहे पर एक एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी। पीएम मोदी को भोपाल स्टेट हैंगर से बरकतउल्ला हेलीपैड तक हेलीकॉप्टर से आना है।
ट्रैफिक को लेकर अलर्ट
भोपाल शहर में 7 घंटे ट्रैफिक को लेकर अलर्ट रहेगा। बीयू, रानी कमलापति स्टेशन, लाल परेड ग्राउंड के आसपास के सभी रास्ते बंद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शहर में दो कार्यक्रम में शामिल होंगे। बरकतउल्ला विवि, आरकेएमपी स्टेशन और लाल परेड ग्राउंड के आसपास सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पीएम के कारकेड के रूट में बैरिकेडिंग की गई। परेशानी से बचने के लिए आम जनता इन रूट पर जाने से बचें।