सभी खबरें

Bhopal Lock Down : भोपाल पुलिस स्वयं आगे आकर कर रही है जरुरतमंदो कि मदद

Bhopal Desk ,Gautam Kumar

 2 अप्रैल को थाना कोहेफिजा परिसर में पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री शैलेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 3 श्री मनु व्यास, नगर पुलिस अधीक्षक शाहजहानाबाद श्री नागेंद्र पटेरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती बिट्टू शर्मा द्वारा लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें फल वितरित किए एवं संयम तथा धैर्य से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।

गरीबों व जरूरतमंदों को थाना स्टॉफ ने भोजन व राशन किया वितरित

थाना गांधीनगर प्रभारी व स्टॉफ द्वार अलार्क कॉलोनीे की झुग्गी बस्ती में ग़रीब लोगों को राशन की सामग्री दाल, चावल, आटा ,तेल ,नमक, हल्दी, मिर्ची, आलू ,आदि सब्जी दी गई। इसी तरह थाना कमला नगर स्टॉफ द्वारा क्षेत्र में मजदूर वर्ग, जरुरतमंदो को जनसहयोग से भोजन वितरण किया गया। 

 

 

थाना निशातपुरा पुलिस द्वारा रुसल्ली झुग्गी में गरीबों को भोजन वितरित किया। इसी तरह थाना टीटीनगर स्टॉफ द्वारा विगत दिनों से प्रारंभ किए गए रसोईघर से प्रतिदिन की तरह आज भी क्षेत्र के गरीबो व जरूरतमंदों को खाने के पैकेट बाटें गए।

कोरोना की रोकथाम व बचाव हेतु भोपाल पुलिस ने announcement कर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने हेतु की अपील

 कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा शहर के भीतर एवं ज़िले की सभी सीमाओं पर अतिसंवेदनशीलता व गहनता से वाहनों व संदिग्धों की चेकिंग कर लॉकडाउन निर्देशों का पालन करवाया जा रहा है, इसके साथ ही अलाउंसमेन्ट कर रामनवमी के पर्व पर लोगों को घरों में ही पूजा पाठ करने हेतु सुझाव दिए जा रहे है, कि वे पूजन-पाठ इत्यादि हेतु बाहर बिल्कुल न निकले सभी धार्मिक संस्थान बंद है। बेवजह घरों से बाहर बिल्कुल नही निकलें, ऐसे लोगों के विरुद्ध पुलिस लगातार सख्त कानूनी कार्रवाई कर रही है। भोपाल पुलिस सभी शहर वासियों से अपील करती है कि कृपया सभी अपने घरों में रहे, साफ सफ़ाई का ध्यान रखें। कोरोना से बचने के लिए प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करें। अति आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें, जिसमे बच्चों और बुजुर्गों को बिल्कुल नही निकलें। कोरोना से बचने व रोकथाम में पुलिस व प्रशासन का सहयोग कर जवाबदार व जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button