हम नाराज है की PM Modi ने भारत के मुसलमानों की मांग पर नहीं दिया ध्यान, नूपुर शर्मा-नवीन जिंदल की हो गिरफ़्तारी : असदुद्दीन औवेसी
हैदराबाद : पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी करने पर बीजेपी की ओर से भले ही अपने दो प्रवक्ताओं {नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल} को ससपेंड कर दिया हो, लेकिन ये मामला अभी थमता हुआ नज़र नहीं आ रहा है।
अब AIMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी ने इसको लेकर सवाल उठाए हैं। ओवैसी ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल का नाम लिये बिना कहा कि भाजपा ने कार्रवाई करने में 10 दिन लगा दिए। उन्होंने कहा कि अगर आज मैं पीएम मोदी के खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करता हूं तो कल सुबह से भाजपा ‘ओवैसी को गिरफ्तार करो’ के नारे लगाने लगेगी।
ओवैसी ने कहा कि हम नाराज हैं कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) ने भारत के मुसलमानों की मांग पर ध्यान नहीं दिया, जब मुस्लिम देशों ने विरोध जताया और सोशल मीडिया पर नाराजगी सामने आई, तब कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले मुसलमानों की आवाज पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।
इस दौरान ओवैसी ने मांग की कि इन दोनों नेताओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और कुछ महीने बाद इनकी बहाली नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर आप सोचते हैं कि इनके द्वारा किया गया ट्वीट और इस्तेमाल की गई भाषा गलत थी, तब यह सरकार की जिम्मेदारी थी कि उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए, तब इंसाफ होगा।