मंदिर तोड़ने पर जलकार्य प्रभारी नाराज: कहा- निगम के बाबर सोच वाले अधिकारी मंदिरों को बना रहे निशाना
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के नगर निगम के जल कार्य प्रभारी बबलू शर्मा ने मंदिर तोड़ने पर नाराजगी जताई है। जलकार्य प्रभारी ने निगम की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बाबर सोच वाले कुछ अधिकारी मंदिर को नोटिस जारी कर रहे हैं, लेकिन मजार के आसपास बने अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है। उन्होंने निगमायुक्त को लेटर भेजकर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि पिछले दिनों वार्ड क्रमांक-81 में सूर्यदेव नगर के बगीचे में स्थित मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया था। जिसको लेकर निगम के ही जलकर प्रभारी बबलू शर्मा ने सवालिया निशान खड़े किए हैं। उन्होंने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर कहा है कि जब एक अज्ञात व्यक्ति की शिकायत पर मंदिर पर कार्रवाई हो सकती है तो जनप्रतिनिधि होने के नाते मजार के आसपास के अवैध अतिक्रमण को भी हटाया जाए। साथ ही उन्होंने दोबारा मंदिर तोड़ने पर सख्त चेतावनी दी है।
फिलहाल इस लेटर के बाद एक बार फिर से शहर में अवैध अतिक्रमण कर निर्मित धार्मिक स्थलों को लेकर कंट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। आगे देखना होगा कि अब जिन अधिकारियों को लेकर स्वयं एमआईसी मेंबर ने सवाल खड़े किए हैं, उन पर किस तरह की गाज गिरती है।