देखें video जबलपुर का हवाला नेटवर्क, मुंबई जा रहे युवक से आरपीएफ ने पकड़े 25 लाख

देखें video जबलपुर का हवाला नेटवर्क, मुंबई जा रहे युवक से आरपीएफ ने पकड़े 25 लाख
- 15 दिन बाद फिर मिले आरपीएफ को 25 लाख रु,
- हवाला के रु होने के जताई जा रही है आशंका,
- जबलपुर के प्लेटफार्म नंबर 1 पर आरपीएफ ने युवक से बरामद किए 25 लाख रु
- युवक जबलपुर से जा रहा था मुम्बई पूछताछ के दौरान युवक ने दे सका रु का हिसाब
- 15 दिन पहले भी एक महिला ने मिले थे 50 लाख रु.
देखें video- https://fb.watch/2hZGDesMUP/
द लोकनीति डेस्क जबलपुर
जबलपुर में हवाला कारोबार रुकने का नाम नही ले रहा है। एक बार फिर आरपीएफ ने जबलपुर रेल्वे स्टेशन से 25 लाख रु एक युवक से बरामद किए है,बताया जा रहा है कि आरपीएफ की गिरफ्त में आया युवक जबलपुर का रहने वाला है और मुम्बई ये रु लेकर जा रहा था।
आरपीएफ की पूछताछ में नही दे सका सही जवाब….
जानकारी के मुताबिक आरपीएफ को सूचना मिली कि जबलपुर रेल्वे स्टेशन में एक संदिग्ध युवक घूम रहा है और सम्भवता उसके पास हवाला का पैसा है जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर तलाशी ली तो असलम नाम के युवक से 25 लाख रु बरामद हुए,आरपीएफ की पूछताछ में युवक नही बता सका कि ये रु कहाँ से लाया है और कहा जा रहा था।
गरीब रथ ट्रेन से जाना था युवक को मुम्बई….
आरपीएफ की जांच में पाया गया कि जबलपुर हनुमानताल निवासी असलम गरीब रथ ट्रेन से मुम्बई जाने के लिए जबलपुर रेल्वे स्टेशन में घूम रहा था तभी आरपीएफ उसे संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया,आरपीएफ ने अपनी जाँच के दौरान आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दे दी है जिसकी सभी पहलुओं से जाँच की जा रही है।
15 दिन पहले भी आरपीएफ ने पकड़े थे 50 लाख रु…..
आरपीएफ ने हाल ही में 15 दिन पहले भी जबलपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर तलाशी के दौरान एक महिला से 50 लाख रु बरामद किए थे जिसकी भी जाँच आयकर विभाग कर रही है।