सभी खबरें

BJP कार्यकर्ता से ही था PM Modi को जान का खतरा? कई बड़े नेताओं से हैं संबंध

जिससे बचने पर PM ने पंजाब CM का किया धन्यवाद, वो निकला भाजपा कार्यकर्ता

भोपाल : पंजाब में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक का मामला लगातार गरमाता जा रहा हैं। जहां एक तरफ भाजपा इसको लेकर पंजाब सरकार सहित कांग्रेस पार्टी को घेरी हुई है तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस भी इसका जमकर पलटवार कर रहीं हैं। 

बता दे कि बुधवार को पीएम मोदी पंजाब दौरे पर गए थे। कहा गया कि यहां सड़क के रास्ते हुसैनीवाला जाते वक्त कुछ प्रदर्शनकारियों ने उनका रास्ता रोक लिया। इसके बाद पीएम मोदी का काफिला यहां 15-20 मिनट रुका रहा। इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक बताई गई। 

हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और वायरल हुई जिसमें ये देखा गया कि जो लोग रास्ते में थे वो प्रदर्शनकारी नहीं बल्कि भाजपा के समर्थक थे, जो खुलकर पीएम मोदी के नारे लगा रहें थे। 

इसी बीच अब मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज विधायक आरिफ मसूद ने एक तस्वीर को फेसबुक पोस्ट कर पीएम मोदी का घेराव किया है। 

आरिफ मसूद ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा की – 
बगल में छोरा, शहर में ढिंढोरा, जिससे बचने पर प्रधानमंत्री जी ने पंजाब सीएम का धन्यवाद किया वह तो भाजपा का ही कार्यकर्ता निकला जिसके संबंध भाजपा के कई बड़े नेताओं से हैं। सवाल यह है अब इस पर कार्यवाही कौन करेगा?

ज्ञात हो कि पीएम मोदी ने वहां से निकलने के बाद एक ट्वीट किया था। जिसमें पीएम ने लिखा था की – 
अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं बठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट पाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button