वारिस पठान का विवादित बयान- अभी तो सिर्फ़ शेरनियां बाहर आई हैं और तुम्हारे पसीने छूट गए
वारिस पठान का विवादित बयान- अभी तो सिर्फ़ शेरनियां बाहर आई हैं और तुम्हारे पसीने छूट गए
असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी यानि कि एआईएमआईएम नेता और महाराष्ट्र से विधायक वारिस पठान ने कर्नाटक के गुलबर्ग में हुई रैली में भाषण देते हुए ऐसी कई बाते बोली जो देश के लिए एक भड़काऊ भाषण के तौर पर प्रतीत हो रही थी।
क्या कहा वारिस पठान ने
पठान ने कहा, “वो कहते हैं कि हमने अपनी मां-बहनों को आगे भेज दिया है. अभी तो सिर्फ़ शेरनियां बाहर आई हैं और तुम्हारे पसीने छूट गए. समझ लो हम सब साथ आ गए तो क्या होगा. 15 करोड़ हैं लेकिन 100 पर भारी हैं, ये बात याद रखना.” उन्होंने कहा, “हमने ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है. मगर अब इकट्ठे होकर चलना पड़ेगा. आज़ादी लेनी पड़ी और जो चीज़ मांगने से नहीं मिलती उसे छीन कर लेना पड़ेगा, ये भी याद रखना.” सोशल मीडिया में पठान का वीडियों काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है वीडियों में देखा जा सकता है कि वारिस पठान जब ये बातें कह रहे हैं, तब वहां मौजूद भीड़ तालियां बजा रही है. पठान के इस भाषण पर जमकर विवाद हो रहा है और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की जा रही है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है और वो इसके लिए माफ़ी नहीं मांगेंगे. पठान ने कहा, “मैं वो आख़िरी शख़्स होऊंगा जो देश या किसी धर्म के ख़िलाफ़ बयान देगा. मैं माफ़ी नहीं मांगूंगा. बीजेपी लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है.”