MP में दिग्गजों के बीच जुबानी जंग, सिंधिया और जयराम के बीच ट्विटर वॉर

भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी के साथ प्रदेश में दिग्गजों के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस नेता जयराम रमेश की बीच ट्विटर वॉर वाली खबर सामने आई है। जयराम रमेश ने सिंधिया परिवार पर देश के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाया है। वहीं बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक अन्य मामले में ट्वीट कर पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधा है।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश के ट्वीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें इतिहास पढ़ने की नसीहत दी है। सिंधिया ने जयराम रमेश को स्वतंत्रता सेनानी तात्या टोपे की वंशज की लिखी किताब पढ़ने को कहा है। बता दें कि मशहूर कवियित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता शेयर करने और आरोप लगाने से ट्विटर पर जंग छिड़ी थी। इतिहास की घटनाओं के आरोप प्रत्यारोप को लेकर दोनों दिग्गजों के बीच में वॉर देखने को मिला है।
इधर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्विटर के माध्यम से पीसीसी चीफ कमलनाछ पर निशाना साधा है। वायरल वीडियो में बस्तर में एक मुस्लिम युवक ने सोशल मीडिया पर गौमांस को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की तो मुस्लिम समाज के लोगो ने ही उसकी सार्वजनिक पिटाई कर दी कि समाज को बदनाम कर रहे हो, और आप उन्हें दंगे का डर दिखाते हो।
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का ट्वीट- देख लीजिये कमलनाथ जी, बदल रहा है हिंदुस्तान। वायरल वीडियो में बस्तर में एक मुस्लिम युवक ने सोशल मीडिया पर गौमांस को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की तो मुस्लिम समाज के लोगों ने ही उसकी सार्वजनिक पिटाई कर दी कि समाज को बदनाम कर रहे हो और आप उन्हें दंगे का डर दिखाते हो।
देख लीजिये कमलनाथ जी , बदल रहा है हिंदुस्तान….
वाइरल वीडियो में बस्तर में एक मुस्लिम युवक ने सोशल मीडिया पर गौमांस को लेकर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की तो मुस्लिम समाज के लोगो ने ही उसकी सार्वजनिक पिटाई कर दी कि समाज को बदनाम कर रहे हो…
और आप उन्हें दंगे का डर दिखाते हो… pic.twitter.com/rQiIa6nRH6
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) April 7, 2023