वायरल चैट : अर्णव गोस्वामी के वायरल चैट से सरकार में मची खलबली, उठ रही उच्चस्तरीय जांच की मांग
वायरल चैट : अर्णव गोस्वामी के वायरल चैट से सरकार में मची खलबली, उठ रही उच्चस्तरीय जांच की मांग
नई दिल्ली / राजकमल पांडे| टीआरपी में घिरे अर्णव गोस्वामी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. हाल में कथित तौर पर उनके व्हाट्सऐप चैट वायरल हो रहे हैं, जिसमें बालाकोट को लेकर पहले ही जानकारी होने की बात सामने आ रही है।
रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णव गोस्वामी और टीवी रेटिंग एजेंसी बीएआरसी के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता के बीच कथित व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. ट्विटर पर बीते शाम को बालाकोट ट्रेंड चल रहा है. दावा किया जा रहा है कि बालाकोट स्ट्राइक से तीन दिन पहले ही अर्णव गोस्वामी ने व्हाट्सऐप चैट पर कहा था कि कुछ बड़ा होने वाला है. इसको लेकर कई स्क्रीनशॉट भी शेयर किए जा रहे हैं. कुछ ही देर में लोग दो पक्षों में बंट गए और बहस छिड़ गई। लोगों ने देश की सुरक्षा का जिक्र करते हुए गोपनीय सैन्य कार्रवाई की जानकारी कथित तौर पर लीक होने पर हैरानी जताई.
जानेमाने वकील प्रशांत भूषण ने भी सवाल उठाए. उधर, छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि अगर बालाकोट हमले पर हमारी सैन्य खुफिया और रणनीतिक जानकारी को केंद्र सरकार में किसी की ओर से अपने फायदे के लिए प्राइवेट प्लेयर को लीक किया गया है तो यह बड़ी सुरक्षा चूक है. उन्होंने मांग की है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. गोपनीय सैन्य सूचनाओं को लीक करना देशद्रोह है.