सरकारी जमीन पर स्थापित प्रतिमा को हटाने गए प्रशासन पर ग्रामीणों ने किया हमला, एसडीएम को जिन्दा जलाने की कोशिश
भिंड/प्रियंक केशरवानीः- मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहर कस्बे में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा हटाने गए प्रशासनिक अमले पर एक समाज विशेष के लोगों ने लाठी-डंडों से लैस होकर हमला कर दिया। प्रशासनिक अमले पर पथराव किया और जमकर कीचड़ और गोबर फेंके। साथ ही जेसीबी मशीन पर भी तोड़-फोड़ कर दी। आरोप है कि लोगों ने एसडीएम को जिन्दा जलाने की प्रयास भी किया।
दरअसल, लहार कस्बे के वार्ड नंबर 14 से सरकारा जमीन पर समाज विशेष के लोगों ने बड़े पैमाने पर सरकारी जमान पर कब्जा किया था, साथ ही सरकारी जमीन पर बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ती भी स्थापित कर दी थी। प्रशासन को जैसे ही जानकारी मिली तो वह नगर निगम और प्रशासनिक अमले के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे और मूर्ती को हटाने का प्रयास किया। किसी समाज विशेष के लोग महिलाओं बच्चों समेत बड़ी तादात में लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंच गए और बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ती को हटाने का विरोध करते हुए हमला कर दिया। एसडीएम ने समझाइश दिया लेकिन फिर भी वह नही माने और प्रशासनिक अमले पर हमला करने लगे, कच्ची झोपड़ी में आग लगाकर एसडीएम को जलाकर मारने का प्रयास किया गया।