कांग्रेस के विजेंद्र शुक्ल का विश्वास सारंग पर सियासी हमला,लगाया ये बड़ा आरोप
भोपाल से गरिमा श्रीवास्तव की रिपोर्ट :- भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बाद अब कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ने विश्वास सिंह सारंग के पास अवैध प्रॉपर्टी के मालिक होने का आरोप लगाया है।
बताते चलें की कांग्रेस कार्यकर्ता ने अपने ट्वीट के माध्यम से कमलनाथ सरकार से यह मांग की है कि भाजपा विधायक विश्वास सारंग का लिंक रोड 03 पर बना आलीशान NEXA कार का शोरूम अवैध है।
आखिर इसकी कमर्शियल परमिशन कैसे मिली ?
उनके इस प्रश्न से भाजपा और विश्वास सारंग दोनों के दिलों में हलचल पैदा होना लाज़मी है। और हो भी क्यों ना साहब आखिर राजधानी के बीचों बीच की जगह पर अब कांग्रेस कार्यकर्ता की तरफ से आई प्रतिक्रिया जिसमे
विजेंद्र शुक्ल ने कहा यह आलीशान शोरूम अवैध है ,
आदरणीय @OfficeOfKNath जी लिंक रोड पर बना आलीशान nexa शोरूम भाजपा विधायक @VishvasSarang जी का है — Vijendra Shukla (@VijendraShukla6) January 7, 2020 “>http:// आदरणीय @OfficeOfKNath जी लिंक रोड पर बना आलीशान nexa शोरूम भाजपा विधायक @VishvasSarang जी का है — Vijendra Shukla (@VijendraShukla6) January 7, 2020
इसकी कमर्शियल परमिशन कैसे हुई?@CMMadhyaPradesh जी ये अवैध हैं
इसे कब जमींदोज किया जायेगा?@digpolicebhopal @CollectorBhopal @bhopalcomm @IGP_Bhopal_MP @BMCBhopal @patrika_mp @ANI pic.twitter.com/FHgGEaAmU3
इसकी कमर्शियल परमिशन कैसे हुई?@CMMadhyaPradesh जी ये अवैध हैं
इसे कब जमींदोज किया जायेगा?@digpolicebhopal @CollectorBhopal @bhopalcomm @IGP_Bhopal_MP @BMCBhopal @patrika_mp @ANI pic.twitter.com/FHgGEaAmU3
आखिर मध्यप्रदेश सरकार इसे कब जमींदोज़ करेगी ? फिलहाल अभी तक इस मामलें में विधायक विश्वास सारंग और भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि सरकार विश्वास सारंग की प्रॉपर्टी की जांच शुरू करा पाती भी है अथवा नहीं ?