सभी खबरें

Vidisha: सड़क निर्माण समेत इन मामलों पर ग्राम पंचायत मोतीपुर के सरपंच ने किया भ्रष्टाचार

  • जनपद पंचायत लटेरी सीईओ निर्देशक शर्मा की ग्राम पंचायत मोतीपुर के सरपंच चुन्नीलाल यादव द्वारा किया गया है भ्रष्टाचार 
  • प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने पर हितग्राहियों से 10000-/ रुपए शौचालय पर 2000-/ रुपए वसूले 
  • ग्रामीणों ने लगाया आरोप

विदिशा/सिरोंज/लटेरी से कमलेश जाटव की रिपोर्ट – जनपद पंचायत लटेरी की ग्राम पंचायत मोतीपुर में सरपंच चुन्नीलाल यादव द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया हैं। जब द लोकनीति टीम ग्राम पंचायत मोतीपुर पहुंची तो पंचायत में अनियमितताओं का अंबार देखने को मिला। ग्राम पंचायत में अहिरवार समाज का मोहल्ला है जिसमें सीसी सड़क नहीं डाली गई, अहिरवार समाज की महिलाओं द्वारा मकान के गंदे पानी के लिए गड्ढा खोदा गया हैं। गड्ढा भर जाता है तब उस गड्ढे के गंदे पानी को स्वयं फेंकना होता हैं। 

 

 

ग्रामीणों का कहना है कि हमने सरपंच चुन्नी लाल यादव से कह चुके हैं लेकिन सुनते नहीं हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ देने पर सरपंच चुन्नीलाल यादव ने हितग्राहियों से 10000 -/रुपए प्रीति आवास पर और शौचालय राशि पर 2000-/ की वसूली की हैं। ग्राम पंचायत मोतीपुर का एक और नजारा हम आपको बताना चाहते हैं, देश को आजाद हुए 70 ,72 वर्ष से भी अधिक का समय हो गया हैं। लेकिन अभी तक इस ग्राम का दुर्भाग्य रहा है प्रशासन की लापरवाही इस छोटे से ग्राम में अभी तक पक्की सड़क नहीं पहुंची। 

 

 

शिवराज सरकार 15 साल रही इस ग्राम की सड़क के लिए कोई ध्यान नहीं दिया गया। अगर ग्राम कुंडलपुर का कोई भी व्यक्ति बारिश के मौसम में बीमार हो जाता है या गर्भावस्था महिला हो तो उसे अस्पताल ले जाने के लिए कोई रास्ता नहीं हैं। वर्तमान कमलनाथ कांग्रेस सरकार में सरपंच चुन्नी लाल यादव द्वारा मेन रोड से ग्राम कुंडलपुर के लिए शासन की योजना मनरेगा अंतर्गत सड़क डाली गई है जिस में भी सरपंच चुन्नीलाल यादव ने भारी भ्रष्टाचार किया हैं। 

मनरेगा योजना अंतर्गत सड़क का निर्माण मजदूरों से किया जाता हैं। परंतु सड़क का निर्माण ट्रैक्टरों से किया गया हैं। मजदूर नहीं लगाए गए सड़क का निर्माण घटिया किया हैं। पत्थर डालकर ऊपर से पतली परत में लाल मिट्टी डाली गई हैं। सड़क निर्माण को लेकर हमने ग्रामीणों से बात की तो उनका कहना है कि सड़क नियमानुसार ना डाली जाकर नियम के विरुद्ध सड़क डाली गई हैं। सड़क के संबंध में हमने ग्राम पंचायत सचिव नंदकिशोर से सड़क निर्माण को लेकर सड़क के स्टीमेट की बात की तो उनका कहना है मेरी जानकारी में नहीं है कितनी राशि का स्टीमेट हैं। सरपंच चुन्नी लाल यादव का पुत्र धनपाल यादव पंचायत के कार्यों का क्रियान्वयन करता है। उनके द्वारा ही सड़क डलवाई गई है इससे स्पष्ट होता है की राशि का आहरण जनपद पंचायत सीईओ निर्देशक शर्मा की मिली भगत से भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button