"द लोकनीति" की मुहिम का असर:- MP Nagar "मल्टीलेवल पार्किंग" के 400 मीटर दायरे में नहीं खड़े हो सकेंगे वाहन
“द लोकनीति” की मुहिम का असर:- MP Nagar “मल्टीलेवल पार्किंग” के 400 मीटर दायरे में नहीं खड़े हो सकेंगे वाहन
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :– बीते कई दिनों से “द लोकनीति” की टीम पार्किंग की अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार मुहिम चला रही हैं.
लोग सड़कों के किनारे चार पहिया वाहन खड़ी करके आवागमन बाधित कर रहे हैं.
जिसके बाद अब “द लोकनीति” की मुहिम का असर हुआ है.
प्रशासन ने पार्किंग के 400 मीटर दायरे में वाहन खड़ा करना प्रतिबंधित कर दिया है.साथ ही नो पार्किंग में खड़े वाहनों की जब्ती की जाएगी. व्यापारियों को राहत देने ₹500 में मंथली पास बनाया जाएगा.
यह फैसला सोमवार को एमपी नगर व्यापारी संगठनों के साथ कलेक्टर अविनाश लवानिया ने डीआईजी इरशाद वली और निगम आयुक्त बीएस चौधरी कोलसानी की मौजूदगी में हुई बैठक में लिया.
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि एमपी नगर में पर्याप्त पार्किंग स्पेस है ऐसे में सड़कों पर वाहन खड़े नहीं होने चाहिए.
“द लोकनीति” एक तरफ सफाई का मुहिम चला रही थी तो वहीं दूसरी तरफ लोगों ने बिगड़ती पार्किंग व्यवस्था को लेकर हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स पर जानकारी साझा की थी. जिसके बाद हम लगातार यह मुहिम चला रहे थे कि नो पार्किंग में गाड़ियां खड़ी होने की वजह से सड़कों की स्थिति चौपट है.
ट्रैफिक और एक्सीडेंट का मुख्य कारण नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां होती है.
जिसके बाद अब प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है और पार्किंग व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर आदेश दिए हैं.