वाराणसी :- देश सत्ता से नहीं संस्कारों से बना है :- पीएम मोदी
- वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- वाराणसी को देंगे कई सौगात
- महाकाल एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
- श्री सिद्धांत शिखामणि ग्रन्थ का किया विमोचन
वाराणसी / गरिमा श्रीवास्तव :- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री इस वक़्त 30 से ज़्यादा प्रोजेक्ट में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी काशी को कई सौगात देंगे। साथ ही साथ महाकाल एक्सप्रेस(Mahakal Express) को भी हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन तीन धार्मिक शहरों वाराणसी, उज्जैन और ओमकारेश्वर को जोड़ेगी।
साथ ही साथ अन्य सौगात भी वाराणसी(Varanasi) को मिलेगा। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि राष्ट्र सत्ता से नहीं संस्कृति और संस्कारो से सृजित हुआ है। यहाँ रहने वाले लोगों के सामर्थ्य से बना है।
आए दिन प्रधानमंत्री पर विपक्ष तंज कसता नज़र आता है।प्रधानमंत्री ने श्री सिद्धांत शिखामणि ग्रन्थ का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि देश के हर कोने कोने में साधु संत के अपार ज्ञान को पहुँचाने के लिए श्री सिद्धांत शिखामणि ग्रन्थ का 19 भाषाओं में अनुवाद किया गया है।
साथ ही साथ कहा कि संतों के ज्ञान को जन जन तक पहुँचाना मानवता की बहुत बड़ी सेवा है।