कुक्षी:- सिविल अस्पताल में हुआ वैक्सीन का ड्राई रन, जल्द वैक्सीनेशन प्रक्रिया होगी शुरू
कुक्षी:- सिविल अस्पताल में हुआ वैक्सीन का ड्राई रन, जल्द वैक्सीनेशन प्रक्रिया होगी शुरू
कुक्षी से मनीष आमले की रिपोर्ट:– देश के हर राज्यों में कोरोना का ड्राई रन शुरू हों चुका है .जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पनिका,आईएएस एसडीएम विवेक कुमार, स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ डॉक्टर अभिषेक रावत की उपस्थिति में कोरोना की वैक्सीन को लेकर ड्राई रन की प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें अस्पताल के ही प्रथम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को ड्राई रन के तहत वैक्सीन लगाने ट्रायल किया गया सबसे पहले कर्मचारी बने हितग्राही का तापमान की जांच करने के साथ ही दस्तावेज देखे गए इसके बाद वैक्सीन जोन में कर्मचारी को मॉक ड्रिल के तहत डोज देने की प्रक्रिया अपनाई गई इस दोरान कुक्षी,बाग, निसपुर, डही बीएमओ को ड्राई रन के अंतर्गत जानकारी भी दी गई
सिविल हॉस्पिटल कुक्षी में आज सी एच एम डॉ पनिका, आईएसएस एसडीएम विवेक कुमार ने बताया आज सिविल हॉस्पिटल कुक्षी में कोरोना वैक्सीन को लेकर ड्राई रन की प्रक्रिया की गई स्वास्थ्य के क्षेत्र में शीघ्र ही यह सुविधा आम जनों को प्राप्त होगी कोरोना संक्रमण को लेकर अब भय जैसी स्थिति नहीं है ड्राई रन के माध्यम से स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है इसके साथ ही उन्होंने सिविल अस्पताल कुक्षी में कोरोना वैक्सिंग लगाए जाने को लेकर व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया स्वास्थ्य केंद्र कुक्षी ,डही, निसरपुर, बाग विकासखंड के स्वास्थ्य अधिकारी भी उपस्थित रहे