तथाकथित चाणक्य गृह मंत्री अमित शाह पर हुई बैन लगाने की मांग
- अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने की है बैन लगाने की मांग
- विदेश मंत्रालय ने दिया अपना जवाब
अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग ने अमित शाह पर बैन लगाने की मांग की है. यह मांग नागरिकता संशोधन बिल के पास होने के बाद की गयी है.
USCIRF is deeply troubled by the passage of the Citizenship (Amendment) Bill (CAB) in the Lok Sabha. The CAB enshrines a pathway to citizenship for immigrants that specifically excludes Muslims, setting a legal criterion for citizenship based on religion.https://t.co/E8DafI6HBH
— USCIRF (@USCIRF) December 9, 2019
आयोग की इस मांग पर भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से जवाब दिया गया है. जिसमें USCIRF की मांग की निंदा की गयी है. आपको बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बयान देते हुए कहा कि इस आयोग ने जो बयान दिया है, उचित नहीं है. इस बयान की जरूरत नहीं थी. हमने यह संशोधन मानवाधिकार को मद्देनज़र रखते हुए किया है. विरोध के बजाय इस फैसले का स्वागत होना चाहिए.