सभी खबरें

नगरीय निकाय चुनाव : टिकट बंटवारे को लेकर अरुण यादव का बड़ा बयान, कहा मैं दिलाऊंगा….उन्हें

मध्यप्रदेश/धार- प्रदेश में नगरी निकाय के चुनाव 3 महीने के लिए टाल दिए गए हैं। मार्च महीने के बाद नगरी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होना संभावित हैं। लेकिन उससे पहले शहरी इलाकों की जनता को फीलगुड कराने की कोशिश में कांग्रेस जुट गई हैं। चुनाव से पहले वरिष्ठ नेता युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। 

इसी सिलसिले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और दिग्गज नेता अरुण यादव धार के मोहनखेड़ा में आयोजित तीन दिवसीय युवा कांग्रेस के राजनीतिक (Politics) प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जहां उन्होंने सुस्त पड़े युवाओं में जोश और जूनून भरना शुरु किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया और चुनावी प्रणाली से युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों का चयन किया गया। सभी की जिम्मेदारी है, जनता के बीच जाएं और पार्टी को मजबूत करें। नगर निगम का चुनाव युवा लड़ेंगे, उन्हें टिकट मैं दिलाऊंगा।

बता दे कि पहले दिन के कार्यक्रम में अरुण यादव, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, विधायक संजय शुक्ला समेत कई नेता मौजूद रहे। जबकि आज यानी 12 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ धार पहुंचेंगे। जहां वो कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। 

अरुण यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि यूथ कांग्रेस  में अनुशासन की कमी है, इसलिए हम सबको अनुशासन सीखकर उसमें रहना होगा। अक्सर गुटबाजी को लेकर चर्चा में रहने वाली कांग्रेस में अनुशासन की कमी भी हैं । उन्होंने यूथ कांग्रेस को अनुशासन सीखने की सलाह दी हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button