नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस ने नियुक्त किए प्रभारी और सह प्रभारी, इन दिग्गजों को मिली ज़िम्मेदारी
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – उपचुनाव में करारी हार मिलने के बाद कांग्रेस निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। जिसके तहत कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की नगर निगमों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं।
पूर्व मंत्रियों और विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं
खास बात ये है कि लोकसभा और उपचुनावों की तरह इन चुनावों में भी पूर्व मंत्रियों को जिम्मा सौंपा गया हैं। भोपाल में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया , इंदौर में डॉक्टर विजय लक्ष्मी साधो, जबलपुर में हिना कांवरे और ग्वालियर में बृजेंद्र सिंह राठौर को प्रभारी बनाया गया हैं। इसके अलावा कमेटी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधायक आरिफ अकील, आरिफ मसूद, अरुण श्रीवास्तव व मांडवी चौहान शामिल किए गए हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 12 नगर निगमों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी भी मनोनीत किए हैं
इसमें मुरैना के लिए प्रियव्रत सिंह को प्रभारी और रश्मि पवार को सह प्रभारी, सागर नगर निगम के लिए पीसी शर्मा प्रभारी और मनीष दुबे सह प्रभारी, छिंदवाड़ा के लिए सुखदेव पांसे को प्रभारी और नेहा से को सह प्रभारी। इसके अलावा रीवा नगर निगम के लिए हर्ष यादव प्रभारी और जमुना मरावी सह प्रभारी जबकि सतना नगर निगम के लिए तरुण भनोत प्रभारी और पदमा शुक्ला सह प्रभारी।
वहीं, कटनी के लिए कमलेश्वर पटेल को प्रभारी और पुष्पा बिसेन को सह प्रभारी जबकि देवास के लिए उमंग सिंघार को प्रभारी और यास्मीन शेरानी को सह प्रभारी। साथ ही बुरहानपुर नगर निगम के लिए सुरेंद्र बघेल को प्रभारी और छाया मोरे को सह प्रभारी मनोनीत किया गया हैं।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में महापौर पद का आरक्षण होने के बाद अब नगरीय निकायों के चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही होने वाला हैं। इस संबंध में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने प्रदेशभर के लिए अपने 12 प्रभारियों का ऐलान कर दिया हैं। साथ ही ये भी तय किया है कि, उम्मीदवारों का चयन करने का फैसला जिला स्तर पर गठित कमेटियां ही लेंगी। कमेटी में स्थानीय निकाय अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को शामिल किया जाएगा।