पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हंगामा, बाहरी युवकों ने हॉस्टल में घुसकर की मारपीट: देखें वीडियो

भोपाल। राजधानी भोपाल के बिशन खेड़ी स्थित माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। जहाँ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में बाहरी युवकों ने हंगामा करते हुए जमकर तोड़फोड़ की। जिसका वीडियो भी सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी की कैंटीन में छात्रा के बीच किसी बार को लेकर विवाद शुरू हुआ था। और थोड़ी ही देर में विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। वहीं इस मामले को लेकर यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने जांच कमेटी बनाई है। बता दें कि छात्र मंगल और वैभव हॉस्टल में रहते है, दोनों शुक्रवार को कॉलेज की कैंटीन में बैठे थे। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते दोनों एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो गए। कैंटीन से बाहर निकलते ही वैभव और उसके कुछ हॉस्टल के साथियों ने मिलकर मंगल की पिटाई कर दी और भाग गए। इसके बाद मंगल दोस्तों को लेकर हॉस्टल पहुंचा। जहां हंगामा शुरू कर दिया। मंगल और उसके साथियों ने हॉस्टल के अंदर तोड़फोड़ भी की।
इसकी सूचना मिलते ही रजिस्ट्रार अविनाश बाजपाई ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को कॉलेज बुलाया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले सभी वहां से चले गए। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद ही झगड़े की वजह पता चल सकेगा।