सभी खबरें

UP :- अखिलेश यादव ने सुनाई यूपी सरकार को खरी खोटी, कहा किसानों की आय नहीं योगी का छल कपट बढ़ा

  • अखिलेश ने सुनाई योगी को खरी खोटी
  • मायावती ने कहा यह बजट जनता के साथ छलावा है

लखनऊ / गरिमा श्रीवास्तव :- उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में कल यानि मंगलवार को चौथा बजट पेश किया गया। इस बात का बजट अब तक प्रदेश का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है। एक तरफ योगी के समर्थक बजट पेश करने के बाद खुश हैं तो दूसरी तरफ विपक्ष इस बजट को छलावा बता रही है।


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने कहा कि योगी(Yogi Adityanath) सरकार बस जनता को छल रही है। नए नए लोभ देकर जनता के भावनाओं से खेला जा रहा है।
अखिलेश ने कहा जो योगी सरकार किसानों की आय बढ़ने का दावा कर रही है वही सबसे ज़्यादा छल कपट करती है। किसानों की आय तो नहीं बढ़ रही है उसकी जगह पर छल कपट ज़रूर बढ़ गया है।
वहीं बहुजन समाज पार्टी की नेत्री मायावती(Mayavati) ने कहा कि योगी सरकार की नीतियां जनता के साथ छलावा कर रही हैं।  यह बजट कुछ नहीं एक छलावा मात्र है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button