साँची में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और सिंधिया ने आमसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जम कर साधा निशाना 

रायसेन/साँची से अमित दुबे की रिपोर्ट : – साँची में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल राज्य सभा संसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आमसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ सरकार दिग्विजय सिंह पर जम कर निशाना साधा ओर बीजेपी सरकार की योजनाओ का बखान किया पटेल ने कहा चुनाव मे विकास का मुद्दा होना चाहिए हमारी जमानत जप्त होती रही फिर भी सैयम नही तोड़ा , कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री का नाम बताइये एक कोई योजना बनाई हो जो आगे की पीढ़ी के काम आई हो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा  सिंधिया परिवार का खून है किसी से डरता नही अन्याय के सामने झुकता नही, जनता की समस्या पर बोले कांग्रेस का बोल्टेज बंद कर दो डीपी हम चालू करा देंगे कमलनाथ ने दो लाख कर्ज माफ मंदसौर में मेरे से भी झूठे सर्टिफिकेट बटवा दिए, मुझे नाम प्लेट कुर्सी नही चहिये विकास उन्नति और आप के दिल मे जगह चहिये,  

:- सभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा परवरिश  की कमी के कारण कांग्रेस अभद्र भाषा का प्रयोग कर रही है। नो जवानो को भत्ता नही दिया विस्वाश घात करने बाले तुम हो  मजदूर के साथ विस्वाश घात किया 250 लाख आवास योजना के मकान बापिस हुए में चुनाव में अस्वाशन नही देता न काम गिनाता हू इस चुनाव मे विकास का मुद्दा होना चाहिए हमारी जमानत जप्त होती रही फिर भी सैयम नही तोड़ा , कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री का नाम बताइये एक कोई योजना बनाई हो जो आगे की पीढ़ी के काम आई हो मोदी  को साढ़े 6 वर्ष हो गए 2022 तक किसी का कच्चा मकान नही रहेगा ऐसा दावा करने बाले नरेंद भाई मोदी है जब कोरोना नही था जब कहा था आयुष्मान कार्ड जरूरी है हम ने चुनावी मुद्दा राम जन्म भूमि नही बनाया धारा 370 मुद्दा नही बनाया धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में अब कोई भी रह सकता है मकान ले सकता है वहां की लड़की पाकिस्तान में शादी कर सकती थी यहां करती तो उस के सारे अधिकार छीन लिए जाते थे पहले जम्मूकश्मीर का मुखमंत्री प्रधानमंत्री लिखता था कानून संसद से लागू होता था जम्मूकश्मीर छोड़ कर हर प्रदेश में लागू होता था अब सब एक है 500 साल में लाखों लोगों ने बलिदान दिया राम जन्म भूमि का मामूली मुद्दा नही है में चाहता हू अपनी बात को सिद्धान्त की सीमा में कहु पिछली बार चूक हम से हुई होगी जो पीछे राह गए पहले कोई गरीब मजबुर बाहर काम करने जाता था पीएफ कटता था पर मिलता नही था , ठेकेदार खा जाता है , अब मजदूर के खाते में जाता है कांग्रेस का कभी कोई विधायक चला जाता है उन को पता नही होता , लोग पहले दल बदलते थे पद पर बैठे रहते थे पर अब ऐसा नही है मोदी सरकार शिवराज सरकार के योजनाओं के बारे में बताते हुए प्रभुराम को बोट देने का आग्रह किया।

:-   प्रहलाद पटेल केंद्रीय मंत्री

सांची की गढ़ी में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए राज्य सभा संसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा जब जब सौभाग्य मिला सांची की मिट्टी को नमन करने को मेने अपना सौभाग्य समझा है ये साँची का छेत्र पूरे विश्व का गौरव है आप पर जिम्मेदारी है चुनाव उपचुनाव नही है सत्य झूट के बीच की लड़ाई  है । जितना जोश आप मे है उस से 10 गुना ज्यादा सिंघिया के दिल मे है आप की सेवा करने का उस काग्रेश को आप ने आशीर्वाद दिया एक सुषासन स्थापित करने के लिये विकास प्रगति करने के लिए किस तरह से कांग्रेस कमलनाथ सरकार  ने जनता को कुचलने के काम किया में वर्दाश्त नही करूँगा 15 साल बाद आप के आशीर्वाद  एक एक कार्यकर्ता की मेहनत से सरकार बनती है सिंधिया परिवार का खून है किसी से डरता नही अन्याय के सामने झुकता नही इस बीच जनता ने कहा लाइट की डीप चालू करा दो सिंघिया ने कहा कांग्रेस का बोल्टेज बंद कर दो डीपी हम चालू करा देंगे मेमें ऊर्जा मंत्री होकर साँची को कितने सब स्टेशन दिलाये है विकास की कोई कमी शिवराज सिंह ज्योतिरादित्य नही रहने देंगा महिला किसान किसी के लिए कोई कमी नही रहने देंगे 114 विधायकों की सरकार बनी थी थी आप ने पूरा आशीर्वाद दिया आप ने खाद डाल कर पानी दिया पसीना दिया प्रभुराम को में प्रभुराम की गारंटी ले सकता हू ज्यादा नेताओ की नही ले सकता कमलनाथ ने एक एक विधायक को प्रताड़ित किया जनता को कुचल दिया, 16 विधायक 6 मंत्री पद त्याग कर जनता के मैदान में कूद गए आवाज उठाई महिलाओ के लिए किसानों के लिए , आप मे कहा सड़क पर उतर जाओ में उतर गया  1967 में मेरी दादी विजयाराजे सिंघिया ने डीपी मिश्रा की कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनाई थी जब डीपी मिश्रा ने नीति अपनाई दादी को ललकारा दादी ने सरकार को धूल चटा दी में मध्यप्रदेश में जन्मा हू कमलनाथ कहा जन्मे है आये परदेसी बाबू कुर्सी पर बैठने 3 बिधायक ओर परेशन होकर  जनता की अदालत में गए दशहरे पर एक ओर आ गए वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था उद्दोगपति पति है उद्योग लाएंगे नया उद्दोग लगा दिया ट्रांसफर का बोली लगती थी 15 माह में  कमलनाथ की कुर्शी खिसक गई अब जनता के यहां बोट मांगते गांव गांव  घूम रहे है 15 माह पहले मध्यप्रदेश में नया दूल्हा राजा आया था साँची आये 15 माह में में जगह जगह गया कमलनाथ नही गए हर किसान का दो लाख कर्ज माफ मंदसौर में मेरे से भी झूठे सर्टिफिकेट बटवा दिए, क्या जोड़ी थी बँटाधारो ने 40 साल मध्यप्रदेश को ऐसा पीसा है आप ने बाहर से देखा है मेने 20 साल अंदर  से देखा है आगे योजनाओं को लेकर कमलनाथ पर जमकर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान और मोदी सरकार की योजनाएं गिनाई ओर कहा मुझे कुर्सी लाल बत्ती  नाम प्लेट की जरूरत नही मेने कमलनाथ को धूल चटाई में  सीएम नही बना शिवराज को बनाया सिंधिया परिवार को  विकास आप की प्रगति आप के दिल मे जगह मिल जाये में अपने जीवन को सफल मानुगा

:- ज्योतिरादित्य सिंधिया राज्यसभा संसद

 

Exit mobile version