केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजनीती से सन्यास लेने का दिया सन्देश
केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने राजनीति से संन्यास लेने के संकेत दिए हैं। उन्होंने अपनी राजनीतिक पारी अब ख़त्म होने का संकेत दे दिया हैं । बता दे की उन्होंने कहा कि वे जिस मकसद से राजनीति में आये थे , वह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दे रहे है।इसके अवाला उन्होंने राजनीती में रहने की वजह भी बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यकर्ता का सपना था ,'जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा हो'।”
केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का बयान
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी मेरे राजनीतिक जीवन की भी अंतिम पारी है। मैं राजनीति में मंत्री-विधायक बनने नहीं, कुछ मकसद व सपनों के साथ आया था। सपना था, 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा हो'।”
गिरिराज सिंह ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए मुख्य बिंदु अनुच्छेद 370 और 35ए , तीन तलाक , इस मकसद को पूरा कर दिया हैं। आगे उन्होंने कहा कि अब तो जनसंख्या नियंत्रण पर भी PM मोदी ने घोषणा कर दी हैं। उनका मानना है की मोदी जी के दूसरे कार्यकाल में सभी सपने पुरे हो जायेगे। इसके बाद मेरा राजनीती करने का क्या उद्देश्य होगा ?
,