भारत से पाकिस्तान भेजे गए 41 नागरिकों में 2 कोरोना पॉजिटिव
भारत से पाकिस्तान भेजे गए 41 नागरिकों में 2 कोरोना पॉजिटिव
भारत से दूसरे देश जाना आसान नही है क्योंकि लॉकडाउन की वजह से रेल, वायु और सारे ट्रांसपोर्टेशन के रास्ते बंद पड़ें हुए है। ऐसे में कल वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान भेजे गए 41 पाकिस्तानी नागरिकों में से दो कोरोना पॉज़िटिव निकले हैं. पाकिस्तान में उनकी जांच करने पर उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इन दो संक्रमितों के नाम हमीदा बानो और माइदा रहमान हैं. यह दोनों मां-बेटी हैं. दोनों दिल्ली में ठहरी थीं. दोनों के संक्रमित होने का पता चलने के बाद उनको दिल्ली से वाघा तक ले जाने वाले ड्राइवर, उनके संपर्क में आए इमीग्रेशन ऑफ़िसर और अन्य जो भी उनके संपर्क में आए हों उनको क्वारेंटाइन और टेस्टिंग की ज़रूरत आ पड़ी है.
क्यों भेजा गया वाघा बार्डर से पाकिस्तान
पाकिस्तान सरकार ने भारत से अपने नागरिकों की वतन वापसी का अनुरोध किया था. भारत ने इसे स्वीकार कर लिया था. इसके बाद गुरुवार को सभी नागरिक वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते अपने मुल्क लौट गए.