सभी खबरें
Betul : स्कूल परिसर स्थित ट्रांसफार्मर के चपेट में आने के बाद करंट लगने से दो भैंसों की मौत
Betul News
सबस्टेशन भैसदेही के अंर्तगत आने वाले ग्राम गोरेगांव में करेेंट लगने से दो भैंसों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार गोरेगांव में एक सरकारी स्कूूूल है जहां ट्रांसफार्मर लगा है इसी के चपेट में आने के बाद भैंस को करंट लगा और उनकी मौत हो गई।
भैसदेही के गोरेगांव सरकारी स्कूल परिसर में लगे ट्रांसफार्मर से गोरेगांव निवासी अजय पिता प्रेमलाल की दो भैसों को करंट लगने से मौत हो गई ।अजय मेहरा ने ग्राम कोटवार के साथ झल्लार थाना जाकर इसकी सूचना दी और पोस्टमार्टम करने हेतु पशुचिकित्सक को भी सूचना दी।
इस सम्बंध में जूनियर इंजीनियर (JE) दुर्गेश सिंह से हमारे संवाददाता ने सम्पर्क करना चाहते थे परंतु उनका मोबाइल बन्द बताया जा रहा है।
संवाददाता अनिल कजोडें की रिपोर्ट