कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस तृप्ति शंखधर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो, कहा पिता दे रहे हैं जान से मारने की धमकी
कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस तृप्ति शंखधर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो, कहा पिता दे रहे हैं जान से मारने की धमकी
बरेली:- कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस तृप्ति शंखधर ने अपने पिता पर आरोप लगाए हैं कि उनके पिता उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. 19 साल की एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता ने ही उन्हें मुंबई भेजा था अभी उनकी एक मूवी भी रिलीज नहीं हुई कि वह उन्हें लगातार शादी करने को लेकर दबाव बना रहे हैं कह रहे हैं कि अगर शादी नहीं किया तो जान से मार डालूंगा.
तृप्ति शंखधर के इन आरोपों के बाद यूपी पुलिस ने उनके पिता को कस्टडी में ले लिया है। एसपी सिटी ने बताया कि तृप्ति के पिता कस्टडी में हैं। तृप्ति भी स्टेशन में ही मौजूद हैं। पिता के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
तृप्ति ने बताया कि मेरे पिता ने मुझे धमकी दी है कि उन्होंने मुझे मुंबई भेजने के लिए जो पैसा लगाया था वो मैं वापिस कर दूं और मुझे बहुत मारा। मेरी शादी भी जबरदस्ती 28 साल के किसी लड़के से करवा रहे हैं। वो मुझे मार देंगे.
आए दिन पिता उनकी मां से लड़ाई करते हैं और मारपीट करते हैं. तृप्ति को बाल खींच कर मारा. इसके साथ ही हाथ काटने की भी कोशिश की.
यहां देखें तृप्ति द्वारा शेयर किया गया वीडियो:-
https://www.instagram.com/p/CEUVRm6HBGS/?igshid=1p5hsiy2s26xb