सभी खबरें
साल के ऑस्कर पुरुस्कार के नामांकन की हुई घोषणा, फ़िल्म जोकर को मिले सबसे ज़्यादा नॉमिनेशन
साल के ऑस्कर पुरुस्कार के नामांकन की हुई घोषणा, फ़िल्म जोकर को मिले सबसे ज़्यादा नॉमिनेशन
इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों के नामांकन की घोषणा हो गई है.और इसमें सबसे ज्यादा फिल्म जोकर को नॉमिनेशन मिले है.
जानिए किसको कितने नॉमिनेशन मिले
- फ़िल्म जोकर को 11 नॉमिनेशन मिले हैं. जोकर को बेस्ट फ़िल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर के साथ-साथ आठ अन्य नामांकन भी मिले हैं.
- द आयरिशमैन, 1917 और वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड को 10-10 नॉमिनेशन मिले हैं.
- ब्रिटेन की सिंथिया एरिवो, एंथनी हॉपकिंस, जोनाथन प्राइस, फ़्लोरेंस प्यू सभी एक्टिंग अवार्ड्स के लिए नामांकित हुए हैं.
- जोकर को पिछले सप्ताह ब्रिटिश एकेडेमी फ़िल्म अवार्ड्स में भी 11 श्रेणियों में नामांकन मिले थे. लेकिन एक्टर्स की श्रेणी में सिंथिया ही ऐसी कलाकार हैं जिन्हें ब्रिटिश एकेडेमी अवार्ड्स में भी नॉमिनेशन मिला है.
- बेस्ट फ़िल्म की श्रेणी में फ़ॉर्ड Vs फ़ेरारी, जोजो रैबिट, लिटिल वीमेन, मैरेज स्टोरी और दक्षिण कोरियाई फ़िल्म पैरासाइट को भी नामांकित किया गया है.
- बेस्ट एक्टर के लिए जोकर के जोओक़िन फ़ीनिक्स के अलावा मैरेज स्टोरी के एडम ड्राइवर, वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड के लिए लियोनार्डो डी कैप्रियो, पेन और ग्लोरी के लिए एंटोनियो बैंडेरास और द टू पोप्स के लिए जोनाथन प्राइस को नॉमिनेशन मिला है. बेस्ट एक्ट्रेस के लिए एरिवो के अलावा रोनैन, चार्लीज़ थेरॉन और रेने ज़ेलवेगर भी दौड़ में हैं.
- वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड में सपोर्टिंग रोल के लिए ब्रैड पिट भी नॉमिनेटेड हैं. सब्सक्रिप्शन आधारित बड़ी कंपनी नेटफ़्लिक्स का नाम कई फ़िल्मों से जुड़ा है, इनमें हैं मैरेज स्टोरी, द आयरिशमैन और द टू पोप्स. नेटफ़्लिक्स से जुड़ी फ़िल्मों को 20 श्रेणियों में नामांकन मिला है.
- भारत की ओर से फ़िल्म गली बॉय को आधिकारिक एंट्री के तौर पर भेजा गया था लेकिन वो पहले ही रेस से बाहर हो गई.