सभी खबरें

Bhopal : सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज तीसरा दिन, भोपाल के कई इलाकों में निकाली वाहन और पैदल मार्चअप रैली

सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज तीसरा दिन, भोपाल के कई इलाकों में निकाली वाहन और पैदल मार्चअप रैली 

भोपाल। आयुषी जैन : राष्ट्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक-11.01.2020 से 17.01.2020 तक मनाए जाने का निर्णय लिया। जिसके क्रियान्वयन में इस अभियान के तीसरे दिन आज दिनांक 13.01.2020 केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार इस अभियान का औपचारिक शुभारंभ मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में माननीय विधायक श्री आरिफ मसूद जी ने किया।

 

जिसमें उपस्थित स्कूल,कालेज के छात्रों, अभिभावको, ऑटो यूनियन, मिनी बस यूनियन, विभिन्न व्यापारी संगठनो , नगर सुरक्षा समिति के संयोजको एवं सदस्यगण,को संबोधित कर केन्द्र सरकार एवं माननीय सर्वाच्च न्यायालय के दिशा-निर्देश के पालन में यह कार्यक्रम सड़क दुर्घटनाओं की संख्या, घायलों की संख्या, मृतको की संख्या मे कमी लाये जाने हेतु किया।

 

 

सड़क सुरक्षा में यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की गई। तत्पश्चात मोटर साइकिल रैली और पैदल मार्चअप को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 

 

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी भोपाल श्री सतीष कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण क्रमशः श्री अखिल पटेल, श्री मनु व्यास, श्री संजय साहू, श्रीमती श्रद्धा जोशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप सिंह चौहान तथा समस्त यातायात के उप पुलिस अधीक्षकगण और स्टॉफ उपस्थित रहे।

 

इस मोटर साइकिल वाहन रैली मे एवं पैदल मार्चअप मे यातायात पुलिस के अधिकारी , कर्मचारी के साथ साथ बीएसएसएस कालेज, सत्य साईं कॉलेज  के अलावा भोपाल के 16 स्कूलो के बच्चों, ऑटो यूनियन, मिनी बस यूनियन, विभिन्न व्यापारी संगठनों, नगर सुरक्षा समिति के संयोजक एवं सदस्यगण, यातायात नियमो के विषेशज्ञ सेवानिवरत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस एस लल्ली ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई, जिनकी संख्या लगभग 3000 लोगो को यातायात के नियमों का पालन करने के संबंध मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप सिंह चौहान ने शपथ भी दिलाई।

यह वाहन रैली और पैदल मार्चअप रैली मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से निकलकर सिर्फ मोटर साइकिल रैली कंट्रोलरूम चौराहा, से रोशनपुरा चौराहा, लिंकरोड-01, 1250 चौराहा, अर्जुन नगर, नूतन कालेज, महावीर द्वार, मानसरोवर, प्रगति पंप चौराहा, बोर्ड आफिस, डीबी मॉल, न्यायालय चौराहा, से सत्कार द्वार से भीतर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में जाकर समाप्त हुई। जिसमें लगभग 300 मोटर साइकिल सवार यातायात के नियमों, सड़क सुरक्षा के नारों की तख्तियां एवं बैनर लेकर आम नागरिकों मे सड़क सुरक्षा का प्रचार प्रसार किया।

 

 

हम आपको बता दें, गत दिनांक 12.01.2020 को जो वाहनों का प्रदूषण स्तर चैक करने का अभियान चलाया गया था, उसमे अभी तक 4000 वाहनों का PUC  मशीन से परीक्षण कर प्रमाण पत्र दिया गया और दोषी वाहनों के विरूद्ध अभी तक कुल 64 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया गया है। 

गौरतलब है, इसी निरंतरता मे कल दिनांक 14.01.2020 को शहर भोपाल के लगभग 60 स्कूलों के जूनियर और सीनियर बच्चों का मोती लाल नेहरू स्टेडियम में यातायात जागरूकता अभियान पर आधारित तीन प्रतियोगिता निंबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है. जिसमें लगभग 300 बच्चों के उपस्थित होने की सहमति प्राप्त हुई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button