TI की ‘दादागिरी’: OTP लेकर जबरन बंद कराई CM हेल्पलाइन शिकायत, देखिए VIDEO

ग्वालियर। जब रक्षक ही भक्षक बन जाये तो आम जनता की रक्षा कौन करेगा। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया हैं। जहां एक व्यक्ति के खाते से पैसे निकल जाने पर उसने पुलिस से मामले की शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित बेटी और उसके पति ने सीएम हेल्पलाइन में मामले की शिकायत कर दी। जिसके बाद बिना टीआई ने समस्या का निराकरण किए बिना ही शिकायत को जबरन क्लोज करा दिया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
दरसअल, इंदरगंज थाना क्षेत्र के शिंदे की छावनी में रहने वाली मनी सोनी के पिता उत्तमचंद सोनी का बीते 4 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया था, जिसके बाद उनके खाते से बिना जानकारी के 5 ट्रांजेक्शन में 8 लाख की रकम निकाल ली गई। पीड़िता मनी सोनी के अनुसार यह रकम उनकी छोटी बहन ने पिता के खाते से निकाली है और जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। ऐसे में मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई। लेकिन टीआई कोतवाली ने बिना निराकरण के ही पीड़िता से ओटीपी लेकर शिकायत को बंद कर दिया।
वहीं जब वह अपने पति के साथ टीआई से मिलने पहुंची और टीआई से जबरन सीएम हेल्पलाइन शिकायत को बंद करने की बात कही तो टीआई का पारा बढ़ गया और उन्होंने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को बुलाकर उन्हें केबिन से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने टीआई से की गई बातचीत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल वायरल वीडियो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में भी आ गया है।