सभी खबरें

इंदौर की यह सब्जी बेचने वाली महिला ने कर रखी है PhD, नगर निगम के लोग सब्जी का दुकान हटाने पहुंचे तो अंग्रेजी में झाड़ा

इंदौर की यह सब्जी बेचने वाली महिला ने कर रखी है PhD, नगर निगम के लोग सब्जी का दुकान हटाने पहुंचे तो अंग्रेजी में झाड़ा

इंदौर/गरिमा श्रीवास्तव :- इंदौर की रइसा अंसारी ने बेहद ग़रीबी में रहकर PhD किया है. जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तो अब वह सब्ज़ी बेचतीं हैं. जब नगर निगम के लोग दुकान हटाने पहुँचे तो रईसा ने  अंग्रेज़ी में सबको झाड़ दिया, और यह देखते ही सभी मौजूद अधिकारी हैरत में पड़ गए. 

 महिला के फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह महिला ने फर्राटेदार इंग्लिश बोलकर निगमकर्मियों की बोलती बंद कर दी… 

https://www.facebook.com/thelokniti/videos/4767216256637485/?vh=e&extid=LCNjEWgXXH9pJT8F&d=n

रईसा ने बताया  कि उसका परिवार करीब 60 वर्षों से यहां पर सब्जी का व्यवसाय करता है लेकिन अब नगर निगम के अधिकारी उसे यहां से हटाना चाहते हैं ,अगर उसे यहां से हटा दिया गया तो उसके सामने परिवार को पालने का एक बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा..ऐसे में उनके पास खाने के लाले पड़ सकते हैं. सब्जी के दुकान से ही उनकी आजीविका चलती है.. 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button