सभी खबरें

विंध्य प्रदेश पर समझौता नहीं करेंगे यह भाजपा विधायक, तेज हुई मांग, अब क्या करेंगे शिवराज?

विंध्य प्रदेश पर समझौता नहीं करेंगे यह भाजपा विधायक, तेज हुई मांग, अब क्या करेंगे शिवराज?

नारायण त्रिपाठी ने की विंध्य प्रदेश की मांग 

कहा “नहीं लगा सकता है कोई मुझे फटकार”

भाजपा विधायकों की लगतार बढती मांगो से बढ़ सकती हैं शिवराज की मुश्किलें 

 रीवा/गरिमा श्रीवास्तव :- मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने अलग से विंध्य प्रदेश की मांग की है. विंध्य प्रदेश की आवाज उठाते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है. बता दें कि इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा द्वारा उन्हें भोपाल तलब करने की बात सामने आ रही थी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ना तो मुझे कोई तलब कर सकता है और ना ही फटकार लगा सकता है..

नारायण त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें बुलाया था और पूछा है कि पार्टी के बिना अनुमति लिए आंदोलन की शुरुआत के ऊपर भी जिस पर मैंने उन्हें साफ तौर पर यह बात कह दी है कि विंध्य प्रदेश के गठन की मांग को लेकर कोई भी समझौता नहीं हो सकता है. और ना ही इस से पीछे हटूंगा. पार्टी का जो भी निर्णय होगा उसे स्वीकार करने को तैयार हूं.. उन्होंने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि विंध्य क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधि और मुद्दों पर हर समय खामोश रहते हैं जो जनता के हितों से जुड़े हुए हैं.. पर मैं ऐसा नहीं करता हूं. जो भी करता हूं या करूंगा क्षेत्र के भलाई के लिए ही होगा

नारायण त्रिपाठी का दावा,भाजपा सरकार के द्वारा किया जाएगा विंध्य प्रदेश का गठन:- 

 नारायण त्रिपाठी का यह दावा है कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार संवेदनशील हाथों में है उन्हीं के द्वारा विंध्य प्रदेश का गठन किया जाएगा उन्होंने कहा जाता है जनवरी को चुरहट में एक बड़ा सम्मेलन होगा और सब जिसके बाद गढ़ में और फिर भोपाल में पूरे क्षेत्र के लोग प्रदर्शन करने पहुंचेंगे.

 शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उन्हें राजधानी भोपाल तलब किया था. इसके बाद माना जा रहा था कि मैहर विधायक पार्टी लाइन फॉलो करेंगे लेकिन उन्होंने मन में कुछ अलग ठान रखी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button