इस राज्य में अगले 2 से 3 हफ्ते में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, विशेषज्ञों की टास्क फोर्स ने जताई आशंका
इस राज्य में अगले 2 से 3 हफ्ते में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, विशेषज्ञों की टास्क फोर्स ने जताई आशंका
महाराष्ट्र/ मुंबई:- महाराष्ट्र में टास्क फोर्स की स्पेशल टीम ने अगले 2-3 हफ्ते में कोरोना के तीसरे लहर की आशंका जताई है. बताते चलें कि कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा variant की वजह से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आए जिसके बाद अब डेल्टा प्लस variant सामने आ गया है, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर में और ज़्यादा लोग संक्रमित हो सकते हैं.
महाराष्ट्र सरकार द्वारा नियुक्त की गई विशेषज्ञों की एक टास्क फोर्स ने आशंका जाहिर की है कि अगले दो से तीन हफ्ते में ही महाराष्ट्र में कोरोना की तीसरी लहर का आगमन हो सकता है. विशेषज्ञों ने यह आशंका अनलॉक के बाद सड़कों और बाजारों में दिख रही भारी भीड़ को देखते हुए जाहिर की है.
आशंका को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्य के वरिष्ठ डॉक्टर्स और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सुनिश्चित करें कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में सभी जरूरी दवाएं और उपकरण उपलब्ध रहें.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने यह बात भी कही है कि दूसरी लहर और भी ज्यादा खतरनाक हो सकती है. ऐसे में जरूरी है कि पूर्व में ही सावधानियां बरती जाएं.