सभी खबरें

आज फिर से रद्द की गई ये 8 ट्रेनें, बंगाल जाने वालों को कराना होगा आरटी पीसीआर टेस्ट

आज फिर से रद्द की गई ये 8 ट्रेनें, बंगाल जाने वालों को कराना होगा आरटी पीसीआर टेस्ट

 

 मध्यप्रदेश में जितनी तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है सरकार उतनी तेजी से सख्ती ला रही है हालांकि सरकारी आंकड़े हम आज कह रहे हैं कि अब स्थिति में सुधार हो रहा है रिकवरी रेट बढ़ा है..

 मध्य प्रदेश के कोरोना संक्रमण को देखते हुए इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनें पहले से निरस्त कर दी हैं.

वहीं कुछ राज्यों ने मध्य प्रदेश से आने वाले यात्रियों के लिए निगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया. पश्चिम बंगाल में तो बिना RT-PCR रिपोर्ट के जाने पर यात्रियों का स्टेशन पर ही टेस्ट किया जाएगा.

रतलाम से गुजरने वाली 8 ट्रेन निरस्त

यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने रतलाम से होकर जाने वाली इन 8 ट्रेनों को भी निरस्त किया. 

 

गाड़ी नंबर- 2263/2264

पुणे-निजामद्दीन-पुणे दुरंतो स्पेशल – 10 मई से निरस्त

गाड़ी नंबर – 9774/9773

जयपुर-इंदौर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 7 मई से निरस्त

गाड़ी नंबर – 2991/2992

उदयपुर-जयपुर-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 7 मई से निरस्त

गाड़ी नंबर – 9666/9665

उदयपुर-खजुराहो-उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 6 मई से निरस्त

~मध्य प्रदेश में ये ट्रेन ऊपर दी गई तारीख से निरस्त होगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button