कल से हो सकती है पेट्रोल डीजल की किल्लत
कल से हो सकती है पेट्रोल डीजल की किल्लत
भोपाल- इन दिनों पेट्रोल डीजल चालक हड़ताल कर रहे है पेट्रोल डीजल चालक इसलिए हड़ताल कर रहे है क्योंकि पेट्रोलियम एसोसिएशन ने एक आदेश जारी किया था उस आदेश के अनुसार अगर पेट्रोल डीजल चालकों से कोई दुर्घटना होती है तो ड्राइवर और संचालक दोनों को काली सूची में डाल दिया जायेगा। जब से ये फरमान जारी किया गया है तभी से इस फरमान का विरोध किया जा रहा है। पिछले दो दिनों से यह हड़ताल जारी है और पिछले दो दिनों से ही ट्रकों के पहिए थमने के कारण सप्लाई बहुत प्रभावित हुई है। ये हड़ताल आने वाले दिनों में ऐसे ही चलती रही तो सप्लाई और प्रभावित हो सकती हैं। भोपाल के अलावा रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद, बैतूल ये ज़िले भी हड़ताल से काफी प्रभावित हुए है क्योंकि इन जिलों में भी पेट्रोल डीजल की सप्लाई नहीं हो पायी हैं। आपको बता दे पेट्रोल पंप सचालक 3-4 दिनों के लिए पेट्रोल डीजल का स्टॉक करके रखते है फिर चौथे या पांचवे दिन सप्लाई के लिए टैंकर भेजे जाते हैं। अगर ये हड़ताल आगे भी जारी रही तो पेट्रोल डीजल की किल्लत हो सकती है और इससे आमजन भी प्रभावित हो सकता हैं।