ग्लोबल गूंजजागते रहोताज़ा खबरेंपॉलिटिकल डोज़मेरा देशराज्यों सेलोकप्रिय खबरेंसभी खबरें

MP की धरती पर आतंक की कोई जगह नहीं: नहीं चलेगा धर्मांतरण का कुचक्र-cm शिवराज

प्रणय शर्मा, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में अक्सर बयानबाजी के चलते नेता चुनावी रण में बाजी मार लेते है। एक बार फिर भोपाल स्मार्ट सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि MP की धरती पर आतंक की कोई जगह नहीं है। पहले सिमी को खत्म किया उसके बाद डकैत और नक्सलियों को भी खत्म किया है। नक्सली अब सिर्फ छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र तक ही सीमित रह गए हैं। आंतकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर की सक्रियता देखकर एटीएस ने जबरजस्त कारवाई की है। इनका नेटवर्क ऐसा है, धर्मांतरण करो फिर बेटी से शादी कर उसका धर्मांतरण करो और उस बेटी को आतंकी बना दो। म लव जिहाद बर्दाश्त नहीं करेंगे, MP को केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे।

साथ ही प्रदेश के मुखिया शिवराज ने सख्त लहजे में कहा कि मध्यप्रदेश में धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलेगा, एटीएस और केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त रूप से 10 लोगों को भोपाल से पकड़ा एक छिंदवाड़ा से पकड़ा गया है, उनसे पूछताछ जारी है, सीएम ने कहा कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि रायसेन की जंगलों में ट्रेनिंग करते थे। सभी प्रोफेशनल थे जो समाज की भोली-भाली बेटियों से उनकी शादी करना और धर्म परिवर्तन करना जैसे गैरकानूनी काम करते थे। मध्यप्रदेश की धरती पर ऐसे गैरकानूनी कामों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button