प्रियंका गांधी की तरफ से भेजी गई लिस्ट से 70 गाड़ियों का सरकारी रिकॉर्ड में कोई डाटा नहीं.. !
प्रियंका गांधी की तरफ से भेजी गई लिस्ट से 70 के बारे में सरकारी रिकॉर्ड में कोई डाटा नहीं
उत्तर प्रदेश / गरिमा श्रीवास्तव :- प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)की तरफ़ से भेजी गई लिस्ट में
31 ऑटो, 69 एम्बुलेंस व दूसरे वाहन हैं और 70 के बारे में सरकारी रिकॉर्ड में कोई डाटा ही नहीं है।
क्या है पूरा मामला :-
इन दिनों बस भेजने के मुद्दे को लेकर प्रियंका गांधी(PriyankaGandhi) और उत्तर प्रदेश सरकार(UPGovernment) के बीच लेटर वॉर(Letter War) जारी है तो इसी बीच बड़ी खबर निकल कर सामने आई है कि प्रियंका गांधी की तरफ़ से यूपी सरकार को जो 1000 बसों की लिस्ट दी गई थी, उसमें मोटरसाइकिल, थ्री व्हिलर और कार के नंबर भी हैं.
आपको बता दें कि बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्षा ने मजदूरों को वापस उनके गृह ग्राम भेजने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से 1000 बसों की अनुमति मांगी थी, जिसकेेे बाद उत्तर प्रदेेश सरकार ने प्रियंका गांधी को अनुमति देे दी. प्रियंका गांधी की तरफ से 1हजार बस उपलब्ध कराए जाने की सूचना गृह सचिव अवनीश अवस्थी (Avanish Awasthi)को दिए जाने के बाद गृह सचिव की तरफ से एक और लेटर जारी किया गया था . जिसमें लखनऊ के वृंदावन योजना इलाके में सुबह 10 बजे तक 1000 बसों सहित उनके फिटनेस सर्टिफिकेट और ड्राइवर के लाइसेंस के साथ लखनऊ के डीएम को सौंपने के लिए कहा गया था.
अब इस वक्त एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें यह पाया गया कि प्रियंका गांधी द्वारा बसों की लिस्ट में मोटरसाइकिल, थ्री व्हीलर और कार के नंबर भी शामिल हैं.