ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

मुंह चलाने और संगठन बनाने में जमीन आसमान का अंतर है नाथ साहब : BJP प्रवक्ता हितेश वाजपेयी  

भोपाल : कांग्रेस पार्टी की कोशिश है कि अगले 11 महीने में शिवराज सरकार के खिलाफ  महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर कांग्रेस खुद को मजबूत कर सके और यही कारण है कि अब पार्टी सीधे जनता से संपर्क बनाने के लिए सड़कों पर दिखाई देगी।

वहीं, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने गुरुवार को बडी बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी प्रभारी और सह प्रभारियों से कहा कि वह कांग्रेस के सभी नेताओं से समन्वय बनाकर मंडलम, सेक्टर ,बूथ, कमेटियां व पन्ना प्रभारी बनाए और आने वाले 13 महीने अग्निपरीक्षा मानकर काम में जुट जाएं।

इसके अलावा कमलनाथ के पन्ना प्रभारी तक स्तर पर कार्यकर्ता जोड़ने के कदम पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी के प्रवक्ता डॉ हितेश बाजपेई ने ट्वीट करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा है।

हितेश बाजपेई ने ट्वीट करते हुए लिखा की – कमलनाथ जी आपने बूथ और पन्ना प्रभारी को भाजपा से नकल कर बनाने के कांग्रेसियों को निर्देश तो दे दिये पर आपको पता है भाजपा की 65 हजार बूथ पर ये रचना खड़ी करने मे पीढ़ियां लग गयीं। आपकी कांग्रेस तो आपसे शुरू होकर नकुल पर खत्म हो जाती है।

आपकी आस्तीन मे पहले से ही 15 विधायक एसे हैं जो आपको राष्ट्रपति चुनाव में बत्ती दे चुके हैं। क्या आप इनकी दम पर बूथ और पन्ने पर उतरेंगे? बूथ पर कांग्रेस तब जाएगी जब आप तो बंगले से निकलो महाराज।

बूथ और पन्ना प्रभारी तब बनते हैं जब गांव-गांव और गली-गली खून पसीना बहाया जाता है न कि श्यामला हिल्स के एसी या हेलिकॉप्टर मे बैठकर बूथ/पन्ने बन जाएंगे ! कभी किसी बूथ की या पन्ने की आपने या आपके नेताओं ने बैठक ली? मुंह चलाने और संगठन बनाने में जमीन आसमान का अंतर है नाथ साब।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button