सभी खबरें

फिर साबित हुए सरकार के झूठे वादे , पक्की सड़क न होने के कारण मरीज को खटिया पर ले जाया गया 

 

मध्यप्रदेश / पन्ना  : सरकार  के वादे  तो अक्सर झूठे देखे जाते हैं किन्तु इन झूठे वादों से आम आदमी के लिए एक नया  संकट पैदा हो जाता है , सरकार  के तमाम दावों के बाद भी प्रदेश में बहुत से ऐसे इलाके हैं जहाँ लोग  पूर्ण रूप से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहें हैं , सुविधाएँ न उपलब्ध होने से लोगो को प्रतिदिन एक नयी परेशानी का सामना करना पड़ता है | 

एक ताजा मामला सामने आया है  जो की पन्ना की रैपुरा तहसील के ग्राम कंचनपुरा से है , जहाँ एक मजबूर पिता को अपने बेटे को खटिया पर अस्पताल ले जाना पड़ा , आस- पास के गॉव वालों की मदद से मरीज को खटिया पर लिटाकर ले जाया गया | बता दे की युवक की  तबीयत  काफी ख़राब थी और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा , लेकिन पक्की सड़क न होने के कारण कोई भी गाड़ी गॉव तक नहीं पहुंच पाती  है , जिसकी वजह से मजबूरन ग्रामीण युवक को खटिया पर लिटाकर अस्पताल ले गए | जानकारी के मुताबिक कंचनपूरा गॉव के निवासी बबलू सिंह धुर्वे काफी बीमार थे , उसकी हालत बिगड़ती देख पिता प्रेम सिंह धुर्वे ने बेटे को अस्पताल ले जाने का फैसला किया , और दलदल भरी सड़कों और नदी नालों के बीच  दिक्कतों का सामना कर के युवक को अस्पताल पहुँचाया | 

कंचनपुरा गॉव के लोग लम्बे समय से सड़क नहीं बनने के कारण काफी परेशान  हैं , हर छोटे – मोटे  काम के लिए उन्हें बहुत दक्कतों का सामना करना पढ़ता  है | मरीज को खटिया पर ले जाने के बाद रैपुरा तहसील के नायब तहसीलदार रामप्रताप सिंह से इस बारे में बात की गयी तो उन्होंने बताया की कंचनपुरा गॉव से 4 किमी दूर झलझुमरि गॉव हैं , जहाँ रास्ते  में एक नाले पर पुल न होने के कारण इस तरह की दिक्कत लोगों को झेलनी पड़ती है | ग्राम – पंचायत के सरपंच – सचिव से चर्चा कर नाले पर पुलिया का निर्माण करने की बात कही है | 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button