खूबसूरत भोपाल की सड़कों हाल, बारिश में और भी हो गयी बदहाल, PWD का "देशी जुगाड़" हुआ फेल
- राजधानी की बदहाल सड़कों का ख़राब हाल
- आज PWD द्वारा सुभाष नगर चौराहे से हबीबगंज थाने के बीच सड़क का पेंचवर्क कार्य हुआ था शुरू
- बारिश की वज़ह से PWD का 'देशी जुगाड़' हुआ फैल
भोपाल/अंजली कुशवाह: राजधानी भोपाल को झीलों का खूबसूरत शहर कहा जाता हैं. लेकिन फ़िलहाल यहाँ की बदहाल सड़कों का हाल देखकर लगता हैं की यह सड़कें खूबसूरती पर दाग लगा रही. CM की फटकार के बाद, शहर की जर्जर सड़कों पर नगर निगम, PWD और CPA (राजधानी परियोजना प्रशासन) द्वारा जिन जगहों पर पेंचवर्क किया गया था , उनके कुछ दिन में ही हाल बुरे हो गए हैं. लगातार 2 दिन से हो रही बारिश से गड्ढे फिर उभर आए हैं. इसके बाद मंगलवार को एजेंसियों ने 'देशी जुगाड़' से ताबड़तोड़ सड़कों की मरम्मत शुरू की, लेकिन बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी.
बारिश ने बढ़ाई मुसीबत
मिली जानकारी के मुताबिक PWD ने सुबह 11.30 बजे से सुभाष नगर चौराहे से हबीबगंज थाने के बीच जर्जर सड़क के पेंचवर्क का काम शुरू किया. करीब 200 मीटर हिस्से के गड्ढों में डामर-चूरी डालकर ऊपर से पेड़ों की पत्तियां बिछा दी. इसके बाद डामर को रोलर से नहीं दबाया और न ही आसपास बेरिकेडिंग की गई. जिसकी वज़ह से वाहनों के लगातार आने जाने से डामर-चूरी गड्ढों से बाहर निकलने लगे. इसके बाद बारिश ने सड़क का और भी सत्यानाश कर दिया. बारिश के कारण फ़िलहाल मरम्मत का काम रोक दिया गया हैं.