सभी खबरें

सरकारी बैंकों में नई नौकरियाँ 61,000 से गिर कर 2020 में 2600 रह गई हैं..

सरकारी बैंकों में नई नौकरियाँ 61,000 से गिर कर 2020 में 2600 रह गई हैं..

नई दिल्ली:– सरकारी बैंकों में नई नौकरियाँ 2013 के क़रीब 61,000 से गिर कर 2020 में 2600 रह गई हैं।

Year  –   Clerk  –   PO
2020 –   1,507 –  1,167 
2019 – 12,057 –  4,336
2018 –   7,275 –  4,252
2017 –   7,883 –  3,562
2016 – 19,243 –  9,456
2015 – 24,583 – 12,434
2014 – 17,000 – 16,721
2013 – 39,692 – 21,680

IBPS ने निकाली भर्ती :- 

वहीं आज IBPS ने आईबीपीएस सीआरपी क्लर्क X भर्ती के तहत क्लर्क के 1557 रिक्तियों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी आवेदन करत 2 सितंबर से  आवेदन कर सकते हैं.आईबीपीएस बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक,महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक सहित विभिन्न बैंकों में क्लर्क के पद के लिए 1557 कर्मियों की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए वह आवेदक आवेदन कर सकते हैं जो सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री पूरी कर चुुके हैं. आवेदक को स्नातक के अंकों का प्रतिशत भी दर्ज करना होगा इसके साथ ही उनके पास कंप्यूटर की भी नॉलेज होनी चाहिए. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button