पॉलिटिकल डोज़राज्यों से

इन सीटों पर कांग्रेस से महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम लगभय तय, कमलनाथ लगाएंगे मुहर

भोपाल : मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा होते ही दावेदार भी सक्रिय हो गए हैं। कांग्रेस-भाजपा की तरफ से कई नामों की चर्चा ज़ोरों पर हैं।

इसी बीच ख़बर है कि कांग्रेस ने प्रदेश के 16 नगर निगम में से 15 सीटों पर महापौर पद के उम्मीदवार तय कर लिए हैं।

सूत्रों की माने तो इंदौर से संजय शुक्ला, उज्जैन से महेश परमार, सागर से निधि सुनील जैन, बुरहानपुर से गौरी दिनेश शर्मा, ग्वालियर से सतीश शोभा सिकरवार, देवेंद्र रीमा शर्मा, भोपाल से विभा पटेल और संतोष कंसाना, मुरैना से राजेन्द्र शारदा सोलंकी और अनिता चौधरी, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह, सोरभ शर्मा, रीवा से कविता पांडे, सिंगरौली से रेणु शाह, अमित द्विवेदी, छिंदवाड़ा से विक्रम यहाके, रतलाम से मयंक जाट और राजीव रावत, देवास से कविता प्रदीप चौधरी, कटनी से मिथलेश राजकुमारी जैन और श्रेया रौनक खंडेलवाल, खंडवा से निशा यादव के नाम लिस्ट में शामिल किए गए है।

बताया जा रहा है कि 09 जून को भोपाल पीसीसी में होने जा रही कांग्रेस की अहम बैठक में संभावितों के नाम पर आखरी मुहर लग जाएगी। पीसीसी चीफ कमलनाथ नामों पर अंतिम मुहर लगाएंगे।

वहीं, कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा की पार्टी जल्दी नगर निगम में महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button