बाग :- सफाईकर्मियों के साथ, राजस्व कर्मियों व शिक्षकों को दूसरे दिन किया गया सम्मानित।
बाग :- सफाईकर्मियों के साथ, राजस्व कर्मियों व शिक्षकों को दूसरे दिन किया गया सम्मानित।
बाग/मनीष आमले:- सोशलडिस्टेंश का पालन करते हुए , म.प्र.आँचलिक पत्रकार संघ,चयन ट्रेडर्स एवं एकलव्य ग्रामीण सामाजिक संस्था ने पंचायतों के सफाईकर्मियों, राजस्वकर्मियों के साथ शिक्षककर्मियों का सम्मान समारोह दुसरें दिन,काबरा परिसर पर,बाग टप्पा के तहसीलदार एस.एस.जारोलिया के मुख्य आतिथ्य एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता बी.ई.ओ. वी.एस.मण्ड़लोई, विशेष अतिथि के रुप मे समाज सेवी महेश जैन,बाग के उपसरपंच पत्रकार दिनेशझँवर के करकमलोंद्वारा सम्मानित किये गया।
इस अवसर पर अपने उदबोधन मे उपसरपंच दिनेशझँवर ने कहा कि,प्रशासन की दिनरात मेहनत सराहनीय एवं प्रशंसनीय रही।जिसमें सभी विभागों ने दिन रात मेहनत कि गई, उन्होंने अपनी व अपने परिवार की परवाह कियें बिना, जान की बाजी लगाई,जिसके चलते हमारे क्षेत्र बाग को जो परिणाम मिले है कि,वह हमारे सामने है कि, कोरोनासंक्रमण मुक्त रहा।हम सब प्रशासन को उनकी मेहनत व उपलब्धिय पर बधाइयां देते है।
इस अवसर पर कस्बा बाग के पटवारी पं.विश्वनाथ तिवारी ने अपने ओजस्वी उदबोधन मे कहा कि,हमारे राजस्व की टीम ने जो जनजागरण का गाँव गाँव जाकर काम किया है,वह अन्य विभागों से ज्यादा था,उसे उन्होंने बखूबी निभाया।क्योंकि यह प्राकृतिक महामारी वैश्विक आपदा थी।इसके सामने कई देशों ने घुटनें टेक दिये।परन्तु भारत मे शीर्ष पदों पर बैठे हैlवे हमारे देश के,जिन्हें हम परम योद्धा कहते है,उनकी सुझ बुझ,रणनीति ने ऐसी सुचारु व्यवस्था की गई कि,कोरोनासंक्रमण से हमारा देश कम आहत हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बी.ई.ओ. वी.एस.मण्ड़लोई ने भी अपने प्रेरणादायक उदबोधन मे सभी कोरोनाफायटर के कार्यों की अमुल्य सेवाओं की सराहना करते हुएँ, इन कर्मवीर योद्धाओं का सम्मान करनें के लिए पत्रकारों के साथ सामाजिक संगठनों के इस कदम से सबकी हौसला आफजाई करने पर आभार प्रकट किया गया।
मुख्य अतिथि के नाते नायबतहसीलदार जारोलिया ने भी अपने प्रेरक संबोधन मे,इस संक्रमण काल के दौर से हम लोग कैसे गुजरे,हमारी जाबांज यूवा टीम ने किस तरह से अपना सबकुछ दाँव पर लगाकर क्षेत्रवासियों की सेवाओं मे अग्रणी बनें,हम स्वयं व हमारे क्षेत्र के लोगों को कैसे जनजागृति की मुहिम से हमनें कोरोनासंक्रमण से बचाने की अपनी अंहम भूमिका का निर्वहन किया, उस पर प्रकाश डालते हुए,इस महामारी से सभी विभागों ने अपने अपने दायित्वों का बखुबी कर्तव्यों को निभाया हम उन सभी के साथ, पत्रकारों, सामाजिक संगठनों के भी आभारी जिन्होंने हमें मार्गदर्शन दिया।नायबतहसीलदार ने इस तरह के आयोजन के आयोजकों की भी प्रशंसा करते हूएं,कोरोनाफायटर की हौसला आफजाई करने पर दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया, दूसरे दिन के कार्यक्रम में पंचायत सफाई कर्मियों , अध्यापक गण ,राजस्व कर्मी एवं सेवा भारती के कोरोना फाइटरो का शिल्ड सम्मान पत्र से किया गया, कार्यक्रम के पश्चात सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सभी कोरोना फाइटर के सम्मान में सभोज का भी आयोजन रखा गया,
इस कार्यक्रम मे पत्रकार गण युनूस खान,दिनेशझँवर,विशाल नामदेव राजूपँवार,दिलीपसिंह कुशवाह, शिवपरिहार, चन्द्रपालसिंह अजनारिया,राहुलसिह राठौर आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार विशाल नामदेव ने माना।पत्रकार मदनकाबरा ने आभार व्यक्त किया।