गृहमंत्री गज़ब की नौटंकी है! प्रभावितों को ही बाढ़ग्रस्त इलाके से बाहर निकाल लाते……..
मध्यप्रदेश:– ग्वालियर में बाढ़ की स्तिथि लगातार बनी हुई है| प्रदेश के अधिकतर जिले जलमग्न है, और कई लोगों की बाढ़ आने से मौतें भी हो रही है|
इस बीच वहां मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा लोगों का रेस्क्यू करने पहुंचे थे लेकिन एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा जिससे ऐसा मालूम पड़ रहा की उनका ही रेस्क्यू किया गया| इस पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने निशाना साधा है| उन्होंने कहा की देखिए, गज़ब की नौटंकी है! मोदी से मामा तक, पूरे कुएं में भांग घुली है! साथ ही कहा कि पीड़ितों से मुलाकात के लिए वीडियो-स्टंट की
बजाय, प्रभावितों को ही बाढ़ग्रस्त इलाके से बाहर निकाल लाते।
दरअसल, शिव'राज में “रंगकर्म-रिकॉर्ड” बनाने की होड़ मची है! कोई पीछे नहीं रहना चाहता।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने निर्माण कार्यों के ऊपर सवाल उठाए हैं, और कहा है की कुछ ही वर्षों पूर्व,करोड़ों की लागत से बने यह पुल,बारिश के पानी में पत्ते की तरह बह गये,कैसा निर्माण कार्य ? साथ ही पूरे मामले की जांच व जवाबदेही की मांग भी की|