पुलिस ऑफिसर की सूझबूझ से बची बच्चे की जान
पुलिस ऑफिसर की सूझबूझ से बची बच्चे की जान
- डैम में गिर गया था बच्चा
- प्रभारी ने उसे डैम से निकालकर रेलवे ट्रेक पार कर अस्पताल पहुचाया
- बच्चा नदी के किनारे बकरी चराने गया था
भोपाल:
मध्यप्रदेश के दतिया जिले के चिरूला थाना के पुलिस ऑफिसर की सूझबूझ से एक बच्चे की जान बच गई। बच्चा डैम में गिर गया था, थाना प्रभारी ने उसे डैम से निकालकर रेलवे ट्रेक जिसका गेट ट्रेन आने के कारण बंद था उसे नीचे से पार करते हुए बच्चे को सबसे पहले अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने इलाज शुरू कर बताया कि अगर 5 मिनट से भी ज्यादा का समय लगता तो बच्चे की जान जा सकती थी।
बकरी चराने गया था बच्चा
दतिया जिले के चिरूला डेरा में रहने वाला 11 साल का हेमंत केवट अंगुरी नदी के किनारे बकरी चराने गया था, पैर फिसलने से वह नदी के डैम में जा गिरा। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, घटना से कुछ 200 मीटर दूर चिरूल थाना प्रभारी गिरीश शर्मा वहां पहुंचे और पुलिस बल की मदद से बच्चे को बाहर निकाला। डैम से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक रेलवे फाटक है, जो शाम के समय एक बार बंद होने के बाद 20-25 मिनट बाद ही खुलता है। उन्होंने रेलवे ट्रैक के एक ओर पुलिस वाहन खड़ा कर पैदल ही ट्रैक को पार किया और साथियों को लेकर डैम पहुंच गए, उन्होंने ग्रामीणों के सहारे बच्चे को बाहर निकाला और उसी ट्रैक को पार करते हुए अस्पताल पहुंचाया जिसको वजह से बच्चे की जान बच गई।