बेहतर सड़क व्यवस्था से होगी क्षेत्र की प्रगति, सीसी मार्ग लोकार्पित
सिलौंड़ी से संवाददाता राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट- क्षेत्र विकास में अहम भूमिका अदा करने वाली सड़क व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु हम संकल्पित हैं। आवागमन सुगम होने से लोगों के काफी काम सरल हो जाते हैं उक्त आशय के उद्गार क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य सुश्री प्रगति राय ने दिए।
समीपी ग्राम कछारगांव में स्थानीय जनों द्वारा सड़क की मांग की गई थी जिस पर जिला पंचायत सदस्य सुश्री राय ने जिला पंचायत निधि की 2.66 लाख राशि से सीमेंट कंक्रीट मार्ग की स्वीकृति दिलाई थी,जिसका निर्माण हाल ही में पूरा हुआ।
जिसका लोकार्पण मुख्य अतिथि सुश्री प्रगति राय के द्वारा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर सरपंच उमा कंछेदी बर्मन,पूर्व सरपंच कैलाश जैन,पूर्व शिक्षक विजय बागरी, ओंकार उपाध्याय, सत्येंद्र जैन, गुलाब जैन, अनुज उपाध्याय, विकास खरे, विकास जैन, प्रदीप बर्मन आदि उपस्थित रहे।