भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक : 7 साल की मासूम की आंख नोंची, निकाल दिया सिर से मांस, भर्ती

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार जारी है। खास तौर पर बांसखेड़ी समेत आसपास के इलाके में कुत्तों के कई झुंड हैं, जो राहगीरों और यहां रहने वाले लोगों को काटने के लिए दौड़ते हैं। इसके अलावा कोलार रोड पर सर्वधर्म से लेकर बैरागढ़ चिंचली तक कई बार राहगीर दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं। बावजूद कुत्तों को पकड़ने की बड़ी कार्रवाई नहीं हो रहीं है।
इसी बीच दिलदहला देने वाला मामला कोलार से सामने आया है जहां आवारा कुत्ते ने 7 साल की मासूम पर हमला कर दिया। उसकी आंख नोंच दी और सिर से मांस बाहर निकाल दिया। मिली जानकारी के अनुसार ये घटना बुधवार शाम कोलार रोड स्थित बांसखेड़ी की है।
बताया जा रहा है कि बांसखेड़ी में रहने वाले शिवकुमार कुशवाह की 7 साल की बेटी सुहानी शाम को घर के पास से गुजर रही थी। इसी दौरान एक कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद लोग उसे बचा पाते, उससे पहले ही कुत्ते ने बच्ची को लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद गंभीर हालत में परिजन बच्ची को लेकर जेके अस्पताल पहुंचे, लेकिन यहां बच्ची को भर्ती नहीं किया गया। बाद में बच्ची को हमीदिया अस्पताल रेफेर किया गया।
कुत्ते के हमले से घायल 7 साल की मासूम का कमला नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, देर रात मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय ने अस्पताल पहुंचकर बच्ची से मुलाकात की। उन्होंने बच्ची का हाल जाना। मंत्री सारंग ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए।
हैरान करने वाली बात ये है कि इसी कुत्ते ने दो दिन पहले बड़ी बहन को भी काट लिया था। जिससे वो जख्मी हो गई थी। बता दे कि आठ महीने में यह कुत्तों के हमले की तीसरी बड़ी घटना है। घटना ने आवारा कुत्तों को लेकर जिम्मेदारों के दावों की पोल खोल दी है।