सभी खबरें
झुकेहीVS लेदरी-झुकेही मे आज से क्रिकेट का महाकुँभ शुरु, झुकेही की शानदार जीत के हीरो रहे अजय दाहिया"

द लोकनीति के लिए मैहर से सैफी खान की रिपोर्ट
आज झुकेही में टेनिस बॉल से क्रिकेट का महाकुम्भ शुरू हुआ , जिसके मुख्यअतिथि राजेश परौहा जी थे उन्होंने मैच का शुभारंभ किया और दोनों टीमों को जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं। आज के मैच खराब मौसम और बारिश की वजह से देरी से शुरु हुएँ, पहला मैच झुकेही और लेदरी के बीच खेला गया। झुकेही ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
सचिन परौहा और दाहिया बल्लेबाजी करने आये सचिन एक रन बनाकर आउट हुए जबकि अजय ने तबाड़तोड़ 36 रन बनाये। झुकेही की टीम ने 64 रन बनाये और जीत के लिए 65 रन का लक्ष्य दिया। जवाब मे बल्लेबाजी करने उतरी लेदरी टीम की शुरुआत अच्छी नही रही और पूरी टीम महज 36 के स्कोर पर आल आउट हो गयी।
आज 4 मैच खेले गए और सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया
आज की विजेता टीमें…..
1.- झुकेही
2.-पलौंहा
3.-गढवा
4.-पकरिया